MP : छतरपुर में जब झूमकर नाचीं उमा भारती…

छतरपुर। फायर ब्रांड नेता व मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने बयानों के लिए काफी मशहूर हैं. उमा के बयानों से अकसर सियासी हलचल मच जाती है. इस बार उमा भारती अपने बयान के लिए नहीं, बल्कि एक खास वजह के लिए अचानक चर्चा में आ गईं.

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती एक बार फिर चर्चा में हैं, उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है. इस बार वह अपने शानदार डांस को लेकर छा गई हैं. उनका डांस देखकर देश के सियासी लोगों के साथ-साथ छतरपुर के लोग भी हैरान रह गए. उन्होंने अपने मुंह बोले भाई राजू फुलवानी के गृह प्रवेश पर जमकर डांस किया.

पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने कहा कि “आज में अपने घर आई हूं. छतरपुर में मेरे भाई राजू फूलवानी ने बनाया है नया घर. उसमें मेरा भी एक कमरा है. घर बनने के बाद पहली बार मौका मिला है, बहुत खुशी हुई है.”

मध्य प्रदेश की पूर्व CM उमा भारती के मुंह बोले भाई राजू फुलवानी ने छतरपुर के लोकनाथ पुरम में अपना नया घर बनवाया है. नये घर के गृह प्रवेश के अवसर पर उमा भारती भी कार्यक्रम में पहुंचीं. यहां पर जब ढोल नगाड़े बज रहे थे तो उमा भारती अपने आप को रोक नहीं पाईं और डांस करना शुरू कर दिया. उमा भारती का पहली बार यह डांस वाला रूप देखकर राजनीतिक लोग भी दंग रह गए, तो वहीं मोहल्ले के लोग भी देखते रह गये. अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान उनके मुंह बोले भाई राजू फूलवानी ने उमा भारती का पैसों से निछावर भी किया.

screenshot 20251021 1308093724930361351342211

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles