जब मोदी ने मोहन यादव से कहा – उज्जैन – इंदौर पर बहुत फोकस नहीं करें..?

भोपाल। दिल्ली से खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन के मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सीएम से साफ कहा कि उज्जैन बहुत ज्यादा मत जाइए और  इंदौर पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं करें।हालांकि इसकी किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी के ही उच्च पदस्थ सूत्र इसे सही बता रहे हैं। और भाजपा के अंदरखाने में इसकी चर्चा खूब हो रही है।

img 20240330 2211533645957402451469778

असल में सीएम मोहन यादव ने शपथ ग्रहण के बाद उज्जैन बार बार जाने के साथ ही वहां कुलपति निवास को सीएम हाउस बनाने के आदेश भी जारी कर दिए। यही नहीं सीएम बनने के बाद उज्जैन में रात को रुकने के मामले उन्होंने सिंधिया परिवार पर ही हमला किया और मिथक को सिंधिया  परिवार की साजिश करार दिया। ये मामला भी हाई कमान तक पहुंचा है।

हाल में महाकाल मंदिर में जो घटना हुई, उसे भी बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। ये शायद पहली बार है जब पीएम मोदी ने दो और मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में सीएम मोहन यादव को इस तरह की हिदायत दी है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles