जब मोदी ने मोहन यादव से कहा – उज्जैन – इंदौर पर बहुत फोकस नहीं करें..?

भोपाल। दिल्ली से खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन के मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सीएम से साफ कहा कि उज्जैन बहुत ज्यादा मत जाइए और इंदौर पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं करें।हालांकि इसकी किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी के ही उच्च पदस्थ सूत्र इसे सही बता रहे हैं। और भाजपा के अंदरखाने में इसकी चर्चा खूब हो रही है।

असल में सीएम मोहन यादव ने शपथ ग्रहण के बाद उज्जैन बार बार जाने के साथ ही वहां कुलपति निवास को सीएम हाउस बनाने के आदेश भी जारी कर दिए। यही नहीं सीएम बनने के बाद उज्जैन में रात को रुकने के मामले उन्होंने सिंधिया परिवार पर ही हमला किया और मिथक को सिंधिया परिवार की साजिश करार दिया। ये मामला भी हाई कमान तक पहुंचा है।
हाल में महाकाल मंदिर में जो घटना हुई, उसे भी बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। ये शायद पहली बार है जब पीएम मोदी ने दो और मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में सीएम मोहन यादव को इस तरह की हिदायत दी है।