MP: PCC अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के बीजेपी में जाने की अफवाह, पटवारी बोले-मंत्री राजपूत बेहोश हैं, सिंघार ने कहा-नशेड़ी BJP वालों ने भांग खा ली

भोपाल। मंगलवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के भाजपा जॉइन करने की अफवाह उड़ी। हालांकि, दोनों नेताओं ने इस खबर को बेबुनियाद बताया और अफवाह फैला रहे भाजपा नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

कांग्रेस के दोनों ही नेताओं ने उनके भाजपा में आने की बाते कह रहे नेताओं को नशेड़ी, भाग खाने वाला और गर्मी के कारण उनका दिमाग सटक गया क कह दिया।

दरअसल, इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद कांग्रेस के सीनियर विधायक रामनिवास रावत ने भी बीजेपी के हो गए। दो दिन में कांग्रेस को लगे दो बड़े झटकों के बाद कांग्रेस के सीनियर लीडर टेंशन में हैं। प्रदेश में अगले दो चरणों में 7 और 13 मई को 6-6 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है।

मंत्री गोविंद सिंह ने किया था दावा

मंगलवार को सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दावा करते हुए कहा था- हो सकता है कि 7 मई के बाद जीतू पटवारी भी बीजेपी में आ जाएं। मंत्री राजपूत के इस बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में मीडिया से चर्चा की और अफवाहों का खंडन किया।

अब जानिए गोविंद राजपूत ने क्या कहा था सागर की एक सभा में मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- ऐसे आते रहे तो वो दिन दूर नहीं हैं। 7 तारीख तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं। जिस तरह से कांग्रेसियों का भाजपा में आना लगा है। हमें लग रहा है कि 7 तारीख तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ सकते हैं।

सागर में ही चुनावी सभा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, मेरे राजनीतिक जीवन में पहली बार ऐसा देख रहा हूं। लोकसभा का प्रत्याशी भी अपना नामांकन वापस ले रहे हैं। कांग्रेस को छोड़ रहे हैं और भाजपा में आ रहे हैं। इंदौर में ऐसा हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम पूर्णतः जीतू पटवारी के प्रत्याशी थे।मंत्री राजपूत ने कहा- मैंने तो ये भी सुना है कि कांग्रेस के कई लोगों ने मना किया था कि इसको टिकट मत दो। लेकिन, जीतू पटवारी ने अपनी जिद पर टिकट दिलाया था। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वालों पर जीतू पटवारी हमेशा आरोप लगाते है कि ये बिक गया। अगर अक्षय कांति बम भाजपा में आए हैं और बिक गए तो यह सौदा जीतू पटवारी की सहमति से हुआ होगा। उन्हें बोलना चाहिए। हर दिन कांग्रेस के लोग भाजपा में आ रहे हैं। यह क्रम ऐसे ही जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं है 7 तारीख आते-आते मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भाजपा में आ जाएं।

उमंग को लेकर उठी चर्चाएं तो देनी पड़ी सफाई इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आने लगीं। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा, अभी मीडिया में खबरें चल रहीं हैं कि उमंग सिंघार बीजेपी में जा रहा है। उमंग सिंघार दो-दो विधायकों और प्रत्याशी के साथ प्रचार कर रहा है। क्या भाजपा वालों ने भांग खा ली, या दिन में ही पी ली।

उन्होंने कहा, आदमी जब ऐसी बातें करता है तो या तो नशे में हैं या गर्मी के कारण। उनका दिमाग सटक गया है। भाजपा का दिमाग सटक गया है। मैं कांग्रेस का हूं। कांग्रेस का रहूंगा। आम जनता की लड़ाई के लिए जो जमुना देवी जी ने सिखाया है। आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा चाहे जेल जाना पड़े।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles