Rahul Gandhi : मेरे बहनोई को दस साल से परेशान कर रहे’, रॉबर्ट वाड्रा पर हुआ ED का एक्शन तो खुलकर समर्थन में उतरे राहुल गांधी

नई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन लिया है और गुरुग्राम की एक जमीन के खरीद-फरोख्त के मनी लॉन्ड्रिग केस में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की है। ईडी के इस एक्शन के बाद अब लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने कहा कि उनके बहनोई को पिछले दस साल से सरकार परेशान कर रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने हैंडल से एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,”मेरे बहनोई को पिछले दस सालों से इस सरकार ने परेशान किया है। यह ताज़ा चार्जशीट उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है।”

अपने एक्स पोस्ट के जरिए राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के पूरे परिवार को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा, “मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे इसे गरिमा के साथ करते रहेंगे। अंततः सत्य की जीत होगी।”

रॉबर्ट वाड्रा ने बताया- राजनीतिक प्रतिशोध
खास बात यह है कि ईडी ने जो चार्जशीट दायर की है, उसमें ईडी ने वाड्रा और मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड समेत उनकी 43 अचल संपत्तियों को भी अटैच कर दिया है। हालांकि ईडी के इस एक्शन को लेकर रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय ने कहा कि मौजूदा कार्यवाही “वर्तमान सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना को बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं है।

कानून का पालन करने की कही बात
रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से पेश बयान में कहा गया कि उन्हें रिपोर्ट्स की जानकारी है जिनमें कहा गया है कि ईडी ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में उन्हें अभियुक्त बनाते हुए अभियोजन शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने अभी तक इस मामले का संज्ञान भी नहीं लिया है, इसलिए उन्हें अभियोजन शिकायत की जांच करने का अवसर नहीं मिला है।

रॉबर्ट वाड्रा के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि एक कानून का पालन करने वाले भारतीय नागरिक के रूप में रॉबर्ट वाड्रा ने हमेशा अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दिया है और आगे भी देते रहेंगे। उन्हें विश्वास है कि अंत में सच्चाई सामने आएगी और उन्हें किसी भी गलत काम से बरी कर दिया जाएगा।

screenshot 20250718 2114597943717281220656323

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles