Politics : जगदीप धनखड़ को फेयरवेल डिनर देगा विपक्ष, क्या आमंत्रण स्वीकार करेंगे पूर्व उपराष्ट्रपति?

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति का पद छोड़ने वाले जगदीप धनखड़ फिलहाल सीन से एकदम गायब हैं। वह ना तो किसी नेता से मिल रहे हैं और ना ही उनका कोई बयान आया है। सोमवार रात को इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ सदन में भी नहीं आए और उनका फेयरवेल भी नहीं हुआ। कांग्रेस की ओर से गुरुवार को मांग की गई थी कि जगदीप धनखड़ को फेयरवेल दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकार की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया। इस बीच खबर मिली है कि विपक्षी दल खुद ही जगदीप धनखड़ को फेयरवेल डिनर के लिए आमंत्रित किया है।

फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं है कि जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के आमंत्रण को स्वीकार किया है या नहीं। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन विपक्ष का कहना है कि उनके इस तरह अचानक इस्तीफा देने का कुछ और कारण हो सकता है। इसके साथ ही उसने डिमांड की थी कि धनखड़ को कम से कम एक फेयरवेल दिया जाए। अब विपक्ष अपने स्तर से ही फेयरवेल की तैयारी में है। सरकार के साथ कार्य मंत्रणा समिति की मीटिंग में विपक्षी दलों ने मांग उठाई कि जगदीप धनखड़ को फेयरवेल में बोलने का मौका दिया जाए।

खबर है कि विपक्षी दलों ने अपने स्तर पर ही डिनर का फैसला लिया है और जगदीप धनखड़ को आमंत्रित किया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि जगदीप धनखड़ शायद फेयरवेल डिनर के ऑफर को स्वीकार ही न करें। बता दें कि राज्यसभा चेयरमैन के पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने को लेकर तमाम तरह के कयास लग रहे हैं। दरअसल चर्चा थी कि जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग का विपक्षी प्रस्ताव जगदीप धनखड़ ने स्वीकार कर लिया था। इसके चलते सरकार नाराज थी और अंत में जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा ही दे दिया।

Exit mobile version