Minister Vijay Shah : मंत्री के खिलाफ थाने पहुंची कांग्रेस, पुलिस से बहस, रतलाम में पुलिस-कार्यकर्ताओं की झड़प

भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान के मामले में कांग्रेस नेता मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर कराने भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। यहां एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित उन्हें समझाया। इसके बाद जीतू पटवारी के आवेदन पर रोजनामचा में शिकायत दर्ज कर ली गई है।

आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवार के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने श्यामला हिल्स पुलिस थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने हेतु आवेदन दियाI कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान देश की सेना का अपमान हैI पूरा देश इस बयान से आहत हैइ इस दौरान विधायक आरिफ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जी, संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे जी, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी , मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक सहित नेतागण उपस्थित थेI

कांग्रेस विधायक बोले- देश को बेटी पर गर्व और मंत्री उसे अपमानित कर रहे
मुरैना कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने वीडियो जारी कहा, भाजपा के नेता और मंत्री देश के सगे नहीं हैं। ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने भारत की बेटी को आगे किया। पूरे देश को उस पर गर्व है और भाजपा के मंत्री विजय शाह उस बेटी का अपमान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर देश के हित में सोचते हैं तो मंत्री शाह को पार्टी से निष्कासित करें।

पूर्व सांसद ने मंत्री शाह की सोच को घटिया बताया
पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने X हैंडल पर लिखा- मप्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री कुंवर विजय शाह ने हमारे देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर बेशर्मी, संवेदनहीनता, निर्लज्जता का परिचय दिया है। देश का मान बढ़ाने वाली जांबाज महिला के प्रति मंत्री की ऐसी घटिया सोच है।

यूपी के पूर्व IPS बोले- सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएंगे
यूपी के पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है। उन्होंने एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles