MP : कैमरे के सामने घबराए मंत्री, सेना पर सवाल पूछते ही भाग खड़े हुए..!

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में इन दिनों भारतीय सेना को लेकर बीजेपी नेताओं के एक के बाद एक विवादित बयान सामने आ रहे हैं। विवादित बयान के बाद अब प्रदेश बीजेपी के नेता मीडिया के सामने भी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए। अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने जिले के विकास कार्यों की बैठक ली।
दरअसल, रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला अशोकनगर के एक दिवसीय दौरे पर आए। यहां पर मंत्री ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले की पेयजल व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। इसके साथ अन्य मुद्दों को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
इस दौरान मीडिया ने कैबिनेट मंत्री से वर्तमान में चल रहे बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर पहले तो मंत्री चुप हो गए और फिर सवालों का जवाब जवाब दिए बिना ही चले गए। इस दौरान मंत्री जी की कॉलर पर मीडिया का कॉलर माइक लगा हुआ था। लेकिन सवाल सुनकर वह ऐसे भागे कि माइक उतारना भूल गए। इसके बाद मीडियाकर्मी माइक के लिए पीछे-पीछे चिल्लाते रहे। जब मंत्री जी को समझ आया तो वे रुके और माइक निकाल कर वापस किया।