MP: बैतूल में अब तीसरे चरण में होगा मतदान; बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद बदली तारीख

भोपाल। बैतूल में लोकसभा चुनाव अब तीसरे चरण में 7 मई को होगा। चुनाव आयोग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के मुताबिक बसपा उम्मीदवार 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

12 अप्रैल को यानी कल इस चुनाव के लिए नए सिरे से अधिसूचना जारी की जाएगी। बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकता है। 20 अप्रैल को इस नामाकंन की स्क्रूटनी की जाएगी। 22 अप्रैल तक बसपा का प्रत्याशी नाम वापस ले सकता है। 07 मई को बैतूल सीट पर मतदान होगा और 04 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles