नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा, मेरी बहुत इच्छा है कि नागपुर में खेलने के लिए 300 स्टेडियम बनाना है। लेकिन चार साल के अनुभव के बाद मेरे ध्यान में आया कि सरकार जो चीज होती है, बहुत निकम्मी होती है। कॉरपोरेशन, NIT इनके भरोसे कोई काम नहीं होता।
चलती गाड़ी को पंक्चर करने का एक्सपर्टाइज
अपनी बेबाक शैली में टिप्पणी करने के लिए मशहूर गडकरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘चलती गाड़ी को पंक्चर करने का एक्सपर्टाइज उनके पास होता है। फोकट का कभी सिखाना नहीं चाहिए। मैं तो राजनीति में हूं यहां तो फुकटों का बाजार होता है पूरा। हर चीज फुकट में चाहिए।’ उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।