MP:मऊगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने ज्वाइन की कांग्रेस:कहा- मैं अपने घर लौट रहा हूं, आज कांग्रेस का मजबूत करने की जरूरत

भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच दल बदल का दौर जारी है। कांग्रेस के कई सीनियर लीडर्स से लेकर बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। इसके विपरीत रीवा के मऊगंज से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली।

वे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की बनाई पार्टी भारतीय जनशक्ति पार्टी (भाजश) से विधायक रह चुके हैं। रविवार को उन्होंने भोपाल में PCC चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात की थी। इसके बाद सोमवार को PCC दफ्तर में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ले ली।
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं अपने पुराने घर में लौट रहा हूं। जब आर्मी से लौट कर आया था तब कांग्रेस में ही था। 4-5 महीने बाद उमा भारती जी ने अनुरोध किया था, रोया गाया था तो मैं उनके साथ था।