MP: सीएम मोहन यादव हुए नाराज, छोड़ दिया बीच में ही रोड शो…!

भोपाल। भिंड में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो फ्लॉप हो गया. यहां रोड शो के दौरान बीच रास्ते में ही चुनावी रथ खराब हो गया. रथ को आगे बढ़ाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने धक्का भी दिया, लेकिन आगे नहीं बढ़ सका. इस बात से नाराज होकर सीएम बीच रास्ते में ही रोड शो छोड़कर रथ से नीचे उतर आए और कार में सवार होकर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए।

सभा को संबोधित नहीं कर सके cm
बीच रास्ते रथ खराब होने से नाराज सीएम बीच रास्ते में ही रोड शो छोड़कर रथ से नीचे उतर आए और कार में सवार होकर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। तय कार्यक्रम के तहत सीएम मोहन यादव को लहार चौराहे से रोड शो करते हुए शहर के बीचो-बीच परेड चौराहे तक पहुंचना था और यहां रथ में से ही खड़े होकर पब्लिक को संबोधित करने था, लेकिन रथ के खराब होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका।

भोपाल में सीएम की सुरक्षा में लापरवाही SI लाइन अटैच
सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर राजधानी भोपाल ( Bhopal ) में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक ( Sub Inspector ) को लाइन हाजिर किया गया है। दरअसल, गुरुवार को सीएम यादव भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर गए थे। सीएम बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की नामांकन सभा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई। इस मामले में भोपाल के थाना बजरिया में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक ओम प्रकाश कमलपुरिया को लाइन हाजिर किया गया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles