MP: कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के BJP में शामिल होने की अटकलें, बनेंगे कैबिनेट मंत्री, दो लोकसभा जिताने की गारंटी…?

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम निवास रावत भी बीजेपी जा रहे हैं, लेकिन अभी वे चुप्पी साधे हुए हैं। रावत 25 अप्रैल को मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भाजपा में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है कि रावत पार्टी की उपेक्षा से नाराज चल रहे है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे है। अब फिर एक कद्दावर नेता के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई है। कांग्रेस के 6 बार के वरिष्ठ विधायक, पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट रामनिवास रावत भाजपा में शामिल हो सकते हैं।श्योपुर के विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत मुरैना में कांग्रेस की टिकट वितरण को लेकर भी नाराज है। बताया जा रहा है कि उनको पार्टी के वरिष्ठ नेता मनाने में जुटे हुए है। रावत ने भी मुरैना लोकसभा सीट से 2019 में चुनाव लड़ चुके है। वह नरेंद्र सिंह तोमर से 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए थे। रावत ने 1993 से 1998 तक मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सरकार में राज्य मंत्री और 1998 में एमपी के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुके है।
सूत्र बताते हैं कि भिंड, मुरैना और ग्वालियर लोकसभा सीटों पर बीजेपी संकट में दिखाई दे रही है।ये तीनों टिकट विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के माने जा रहे हैं। पर तीनों सीटें उलझ गई हैं। गुनाए संघर्ष होने के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में खास प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ राम निवास रावत मीणा समाज से आते हैं। इस समाज के मतदाता ग्वालियर और मुरैना में बड़ी संख्या में हैं। रावत स्वयं मुरैना लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट से एमएलए हैं। समाज में उनका प्रभाव भी है, इसलिए तोमर के लिए वह संकट मोचक बन सकते हैं।
सूत्र बताते हैं कि रावत को कैबिनेट मंत्री बनाने का ऑफर दिया गया है। बीजेपी में शामिल होम के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता चली जायेगी। इसके बदले उन्हें मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी और उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से टिकट दिया जाएगा।