MP: मंदसौर में शिवराज की सभा का टेंट उड़ा, उज्जैन-रायसेन समेत कई जिलों में आंधी-बारिश

भोपाल। प्रदेश में लगातार 3 दिनों से बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी उज्जैन, मंदसौर, रायसेन, शाजापुर, सीहाेर सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मंदसौर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा से पहले तेज हवा के साथ बारिश होने से पंडाल का टेंट उड़ गया। सभा में आए लोगों को हाल में बैठाया गया।

मौसम विभाग ने 13 मई तक आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। IMD भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, ‘अभी तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हैं। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और हवा का रुख भी बदला हुआ है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर है। कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।

इधर, गुना में दिन का टेम्प्रेचर 44.4 डिग्री सेल्सियस पर
पहुंच गया। गुना में शुक्रवार सीजन का सबसे गर्म दिन
रहा। शिवपुरी में पारा 43 डिग्री रहा। वहीं, रतलाम में
42 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.5 डिग्री और सागर में 42.8
डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.5 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 40.5 डिग्री, जबलपुर में 39.4 डिग्री और उज्जैन में तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। रायसेन, सीधी, धार, खजुराहो, खंडवा, नौगांव, दमोह, खरगोन और शाजापुर में पारा 40 से 41.6 डिग्री के बीच रहा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles