शिवपुरी। शिवपुरी के खनियाधाना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान दिल छू लेने वाला उनका एक अनोखा अंदाज भी देखने को मिला। उनके इस अंदाज ने जनसभा का माहौल हल्का कर दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कार्यक्रम के दौरान जब वे मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक महिला पर पड़ी जो गुटखा खा रही थी। सिंधिया ने उसे पास बुलाकर मुस्कराते हुए कहा कि गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने आत्मीय अंदाज में कहा कि मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली…खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी। इसके बाद उन्होंने महिला से गुटखा के पैकेट लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। सिंधिया के इस अंदाज को लोगों ने खूब सराहा।
सिंधिया तक पहुंचा युक्ति के भ्रष्टाचार का मामला, कलेक्टर से बोले जल्द खत्म कराओ
शिवपुरी के पोषण आहार केन्द्र की सीईओ युक्ति शर्मा के विवादित कारनामे एक शिकायत के रूप में क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गया। टीएचआर की डिस्पैच सुपरवाइजर शिवांगी शर्मा आज युक्ति शर्मा से शोषित महिलाए आज सुबह बॉम्बे कोठी पहुंची और टीएचआर में चल रहे कारनामों की शिकायत की है।
टीएचआर प्लांट की डिस्पैच सुपरवाइजर शिवांगी शर्मा ने बताया कि हम आज वही सभी महिलाएं जो सीईओ मैडम युक्ति शर्मा से प्रताड़ित थी और उनकी दमनकारी नीति का विरोध करने पर नौकरी से निकाल दी गई थी उसने मिलने पहुंची थी। हमने अपना आवेदन सौंपा है और उन्होंने हमें जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वही इस मामले की वीडियो भी सोशल पर वायरल हो रही है। जिसमें सिंधिया सरकार कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी से कहते नजर आ रहे है कि जल्द ही मामले का खत्म करो।
