MP: शिवपुरी किडनैपिंग में सिंधिया हुए सक्रिय! लगाया राजस्थान मुख्यमंत्री को फ़ोन

शिवपुरी। शिवपुरी की बेटी के अपहरण की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में राजस्थान के सीएम भजनलाल से फोन पर चर्चा की और मदद के लिए कहा। 

शिवपुरी के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की पुत्री राजस्थान के कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। इसी बीच बीते दिनों उसका अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने अपहरण के 48 घंटे बाद बच्ची के पिता को संपर्क किया और 30 लाख रुपए फिरौती देने की मांग की। लड़की के रस्सी से बांधकर रखने की फोटो भी भेजे। पिता रघुबीर खबर लगते ही कोटा पहुंचे और थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जब परेशान पिता की खबर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची तो वह तुरंत ही इस मामले की तहकीकात में लग गए। सर्वप्रथम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की और राजस्थान पुलिस द्वारा मामले की जल्द से जल्द तहकीकात कर बच्ची को वापस लाने का आग्रह किया। यही नहीं उन्होंने पीड़ित बच्ची के पिता से भी फ़ोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिलाया, अब बेटी को वापस लाने की जिम्मेदारी मेरी है, आप और आपका परिवार अपना ख्याल रखे। वह सिर्फ आप

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles