MP: भोपाल में 30 मिनट में सवा किलोमीटर चले मोदी:खुली जीप में सवार होकर किया रोड शो

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को भोपाल में रोड शो किया। पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर 30 मिनट में करीब सवा किलोमीटर चले। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।
रोड शो एयरटेल चौराहा मालवीय नगर से प्रारंभ होकर रोशनपुरा होते हुए अपेक्स बैंक पर समाप्त हुआ। सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में लोग मौजूद थे, पूरा माहौल भगवामय हो गया था। रोड शो समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर और हरदा में बुधवार को चुनावी सभाओं में कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया। कांग्रेस एससी-एसटी और ओबीसी का 15 प्रतिशत कोटा काट कर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। उसने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दे भी दिया था, जिसे भाजपा ने सत्ता में आते ही खत्म कर दिया। अब फिर कर्नाटक में उसने यही आरक्षण दे दिया।
मुस्लिमों की सभी जातियों को ओबीसी कोटे में डाल दिया है। कांग्रेस यही फार्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण देने से मना करता है। कांग्रेस ने वर्ष 2004 में आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। वर्ष 2009 का चुनाव हो या वर्ष 2014 का चुनाव, उसने अपने घोषणा पत्र में धर्म के आधार पर आरक्षण का वादा किया। कांग्रेस के खतरनाक मंसूबों का पूरी ताकत से जवाब देना चाहिए। चुनाव तो आएंगे-जाएंगे लेकिन यह खेल आने वाली पीढ़ियों को तबाह कर देगा।