MP: ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता : अरुण श्रीवास्तव

भोपाल । भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने आज शुक्रवार सुबह से बेरसिया इलाके के ग्रामीण क्षेत्र के किसान भाइयों के बीच पहुंचकर आगामी चुनाव में समर्थन की अपील की । श्रीवास्तव का ग्रामीण इलाकों में किसान मतदाताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आत्मीय स्वागत किया । श्रीवास्तव ने देवलखेड़ी और श्यामपुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से भाजपा सांसदों की निष्क्रियता का परिणाम है कि भोपाल बेरसिया क्षेत्र के किसान आज भी छोटी बड़ी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं और भटक रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं कि किसान भाइयों की हर समस्याओं को हल करवाऊंगा, मेरा जीवन अब और तेजी से आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए समर्पित रहेगा ।

श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ने किसान भाइयों से धोखा किया है उन्हें झूठे आश्वासन दिए गए सुनहरे सपने दिखाए गए और वोट लेकर छला गया । इन 10 वर्षों में ना तो किसानों को एमएसपी मिली ना उनकी आय दुगनी हुई, बिगड़ते मौसम से फसले बर्बाद हुई पर मुआवजा के लिए किसान भटकते रहे और आत्महत्या करने के लिए मजबूर होते रहे वहीं कृषि में इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं और उपकरणों पर जीएसटी वसूली की जाती रही मोगलिया कोर्ट सुखी सेवनिया अमोनियम प्रेमपुरा में किसानों ने श्रीवास्तव को पगड़ी पहनकर अभिनंदन कर अपना जन समर्थन व्यक्त किया ।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles