MP: बालाघाट में पीएम नरेन्‍द्र मोदी बोले-देशवासियों को सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा…

बालाघाट। नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दींं। पीएम बोले- जी 20 के दौरान में दुनिया के असंभव फैसले भारत में लिए गए। कांग्रेस पुरानी सोच पर चलती रही। छोटा सा परिवार देश पर हावी हो गया। बालाघाट में मेरे परिवारजनों का ये जोश और जुनून बताता है कि देशवासियों को सिर्फ और सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा है। यह तो ट्रेलर है पूरी पिक्‍चर बाकी है। आपने मुझे देखा है। नरेन्द्र मोदी के लक्ष्‍य बहुत बड़े हैं, मेहनत इसलिए कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। आपलोगों ने मेरी जिंदगी को देख है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी मेहनत करता है क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं। ये मेहनत मैं इसलिए कर रहा हूं।

अभी तक के काम फुलझड़ी

उन्होंने कहा कि हमने जो अभी तक काम किए हैं, वो फुलझड़ी है। भारत को ऊंचे लक्ष्य तक ले जाना है। भारत के सामर्थ्य की दिवाली मननी अभी बाकी है।

कांग्रेस को साफ कर दिया

इसके साथ ही मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, उसे पूरा करते हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती और अवंतिबाई की धरती को मैं प्रणाम करता हूं। जनसैलाब को देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि केसरिया सागर नजर आ रहा है। माताओं-बहनों का आशीर्वाद से साफ दिख रहा है कि मध्य प्रदेश में क्या परिणाम आने वाला है। आपलोगों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह से साफ कर दिया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles