MP कांग्रेस में टेलेंट हंट विवाद के चलते हुआ नायक का इस्तीफ़ा..! पटवारी ने किया नामंजूर, झगडे की जड़ अभय तिवारी..?

भोपाल. मध्य प्रदेश में वापसी के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस के नेता आपस में ही उलझ रहे हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग में टैलेंट हंट के लिए जारी हुई लिस्ट पर मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और मीडिया डिपार्टमेंट के प्रभारी अभय तिवारी के बीच इतना विवाद बढ़ा कि मीडिया डिपार्टमेंट के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पद से ही इस्तीफा दे दिया। हालांकि उनका इस्तीफ़ा नामांजूर कर दिया गया है, पर अभी झगड़ा शांत नहीं हुआ है।

आज अचानक मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इस्तीफा भेज दिया। इसमें लिखा- कल प्रबंध समिति की बैठक में मैंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए। मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूं।दो वर्ष एक बेहद मेहनती ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा। मेरी अनन्य शुभकामनाएं।

इस्तीफे के पीछे का असल कारण?
9 दिसंबर को कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने प्रदेश प्रवक्ताओं के चयन के लिए टैंलेंट हंट कार्यक्रम के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की थी। इस लिस्ट में मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का नाम ही नहीं था। मीडिया विभाग के प्रभारी अभय तिवारी इस लिस्ट में अध्यक्ष बनाए गए थे।इसके बाद 23 दिसंबर मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने जारी की। इसमें अभय तिवारी को संयोजक और विधायक आरिफ मसूद को सह संयोजक बनाया था। नायक ने टैलेंट हंट के लिए नेताओं को कलस्टर वार जिम्मेदारियां दी थीं।

नायक के पत्र को तिवारी ने किया निरस्त
मुकेश नायक की लिस्ट पर अभय तिवारी ने पत्र जारी कर आपत्ति जताई। तिवारी ने अपने लेटर में लिखा- मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा 23 दिसंबर को जारी आदेश सक्षम अनुमोदन और व्यावहारिक शक्ति के अभाव में निरस्त किया जाता है। टैलेंट हंट समिति किसी विभाग के अधीन नहीं अपितु मप्र कांगेस कमेटी के अधीन गठित है। इसके कार्यों का बंटवारा सक्षम प्राधिकारी द्वारा ही अनुमत है।

मुकेश नायक द्वारा जारी की गई टैलेंट हंट की लिस्ट को एमपी कांग्रेस के सोशल मीडिया और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर बधाई दे दी थी। लेकिन, विवाद मचने के बाद एमपी कांग्रेस और जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए।

तिवारी ने संगठन की बर्बादी तक कह दिया

मुकेश नायक द्वारा जारी की गई लिस्ट पर अभय तिवारी ने मीडिया डिपार्टमेंट के ऑफिशियल ग्रुप में लिखा- जब संगठन की बर्बादी आती है तो ऐसे परिपक्व आदेश जारी होने लगते हैं। हे प्रभु मप्र कांग्रेस की रक्षा करना।
तिवारी ने ग्रुप में ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को टैग करते हुए लिखा- अध्यक्ष जी कृपया संज्ञान लें, और मुझे मुक्त करें। इसके बाद अभय तिवारी और प्रवक्ता अभिनव बरोलिया को एक व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव कर दिया गया।

जीतू पटवारी ने इस्तीफा नामंजूर किया
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुकेश नायक का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। इसका पत्र भी संगठन प्रभारी संजय कामले ने जारी किया है।इसमें लिखा है – मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मान. श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार आपके द्वारा मीडिया विभाग अध्यक्ष पद से दिए गये त्यागपत्र को अस्वीकार किया जाता है। आपसे अपेक्षा है कि आप संगठन की मजबूती हेतु पूर्ववत मीडिया विभाग अध्यक्ष के तोर पर अपने दायित्वों का सक्रियता के साथ निर्वहन करेंगे।

अभय तिवारी को ऊपर से थोपा गया..

अभय तिवारी को सोशल मीडिया का काम ऊपर से सौपा गया है। उसमें वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उनकी प्रदेश की टीम भी लगभग फ्लॉप ही है। इसके बावजूद उन्हें मीडिया विभाग के ऊपर भी बैठा दिया गया। जबकि विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ना केवल अभय से वरिष्ठ हैँ, अपितु योग्य भी हैँ। तिवारी पीसीसी में कई पदाधिकारियों पर दादागिरी करते भी देखे जाते रहे हैँ। सोशल मीडिया विभाग का मीडिया विभाग से कोई समन्वय भी नहीं हो पा रहा है।

img 20251227 wa00067092940082884636055
screenshot 20251227 153635677763697379394414
screenshot 20251227 1535371873297353238215696

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles