MP: मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने इस डर से ज्वाइन की BJP…? भाजपा के नेता ने किया खुलासा

भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है. लगातार नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. कोई कह रहा है कि केस से बचने के लिए बीजेपी का दामन थामा जा रहा है, तो कोई कह रहा है कि राजनीतिक लाभ के लिए ये दलबदल किया जा रहा है।

बीते दिन मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिनके खिलाफ अभी कोर्ट में एक केस चल रहा है, जिसका जल्द ही फैसला आने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि इसी फैसले को देखते हुए शारदा सोलंकी ने बीजेपी का दामन थामा है।

दरअसल, महापौर शारदा सोलंकी पर फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के जरिए चुनाव लडने का आरोप है. महापौर की भाजपा प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव ने प्रमाण-पत्र फर्जी बताते हुए कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है. मामले में महापौर को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. वर्तमान में मामला सप्तम अपर सत्र न्यायालय मुरैना में है. 7 मई को फैसला होना है। याचिकाकर्ता मुकेश जाटव की मानें तो महापौर शारदा सोलंकी ने कोर्ट के फैसले के डर से ही बीजेपी ज्वाइन की है। कोर्ट की प्रक्रिया के दौरान महापौर 3 बार अपने बयान बदल चुकी हैं. यही कारण है कि फैसला उनके पक्ष में आने के बहुत कम चांस हैं. इसलिए उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है ताकि आपसी समझौते के तहत मामला रफा-दफा हो सके।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles