MP: कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत बनेंगे मंत्री, CM ने राज्यपाल से की मुलाकात

भोपाल। डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार कल यानी सोमवार को होने जा रहा है। इसमें कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार, राजभवन में सोमवार सुबह 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

इसे लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राज्यपाल को जानकारी दी।

बता दें कि अभी मंत्रिमंडल में 4 पद खाली हैं। वर्तमान में डॉ. मोहन सरकार में 30 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। रावत को मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले विधानसभा की सदस्यता छोड़नी होगी।

img 20240707 2028564053473029714116842
MP: कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत बनेंगे मंत्री, CM ने राज्यपाल से की मुलाकात 3

विधायक रामनिवास रावत भोपाल के लिए रवाना

श्योपुर जिले के विजयपुर से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत रविवार को गणेश कॉलेज में भागवत कथा में शामिल होने के बाद शाम करीब 6 बजे अपने समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गए। वे सोमवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उनके यहां भागवत कथा चल रही है।
रामनिवास रावत ने मीडिया से इस बारे में कोई चर्चा नहीं की। लेकिन उनके समर्थक उनके मंत्री बनने और शपथ ग्रहण के लिए भोपाल जाने की बात कह रहे हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles