MP Loksabha: बुरे फंसे पीसीसी चीफ पटवारी, इमरती देवी के बाद एक और मामले में दर्ज हुई एफआईआर

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के ऐन पहले  पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी बुरी तरह से फंस गए हैं, पूर्व मंत्री इमरती देवी के बाद उन पर एक और मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज को लेकर घमासान तेज है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सागर और बैतूल समेत 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. यहां पर दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर है. मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बुरी तरह से फंस गए हैं, पूर्व मंत्री इमरती देवी के बाद उन पर एक और मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह केस बसपा के भिंड उम्मीदवार देवाषीश जरारिया ने दर्ज कराया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles