MP Loksabha Election: छिंदवाड़ा में मतदान के बाद से कमलनाथ-नकुलनाथ नदारद, कहां हैं दिग्विजय सिंह और शिवराज चौहान?

भोपाल। छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले चरण की वोटिंग के बाद से ही नदारद हैं। भले ही वो अब प्रदेश अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन वरिष्ठ नेता के तौर पर उनकी राज्य को अन्य सीटों पर सक्रियता नहीं दिख रही है। साथ ही उनके सांसद बेटे नकुलनाथ तो एकदम से गायब ही हो गए हैं। इसके विपरीत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह तीसरे चरण की वोटिंग के बाद अब चौथे चरण के लिए अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय दिख रहे हैं।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज (9 मई) से मालवा निमाड़ के दौरे पर रहेंगे, जबकि कल 10 मई से शिवराज सिंह चौहान मालवा निमाड़ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

असल में प्रदेश में पहले चरण में छह संसदीय सीटों पर मतदान हुए थे. पहले चरण में प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट भी शामिल थी. छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नकुलनाथ मैदान में थे. नकुलनाथ के प्रत्याशी होने की वजह से कमलनाथ और उनका परिवार पूरी तरह से सक्रिय था, लेकिन पहले चरण की मतदान प्रक्रिया के बाद से ही कमलनाथ और नकुलनाथ ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है. हालांकि कमलनाथ सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं और बीजेपी पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।

अब आखिरी और चौथे चरण का मतदान होना शेष बचा है. ऐसे में कमलनाथ की सक्रिय राजनीति से दूरी चर्चा का कारण बनी हुई है. ठीक इसके बाद विपरीत प्रदेश के दो पूर्व सीएम दिग्विजय व शिवराज सिंह चौहान स्वयं प्रत्याशी होने के बावजूद प्रदेश भर में अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते रहे. अब जबकि इन दोनों ही पूर्व सीएम की सीटों पर मतदान हो गए तो वे चौथे चरण में प्रदेश की 8 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए जुट गए हैं।

दौरे पर दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य सभा सांसद और कांग्रेस के स्टार प्रचारक दिग्विजय सिंह 9 मई से 11 मई तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया दिग्विजय सिंह आज गुरूवार को कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे शिवगढ़, सैलाना पहुंचेंगे और वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

शिवराज सिंह जाएंगे खंडवा
विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की सीट पर मतदान होने के बाद अब वह मालवा निमाड़ सीटों के लिए सक्रिय हो गए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल खंडवा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. चौहान कल बूंदी में दोपहर 1 बजे, सिंगोट में दोपहर 3 बजे और खकनार में शाम 5 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles