MP: जितेंद्र सिंह बोले- अंडर करंट कांग्रेस के पक्ष में, चौंकाने वाले परिणाम आएंगे, पटवारी ने कहा- प्रदेश में मंथन कार्यक्रम चलाएंगे

भोपाल। सोमवार को भोपाल में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक हुई। इसमें मतगणना के दिन रखी जाने वाली सावधानियों और काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण देने पर चर्चा हुई। कांग्रेस जिलेवार प्रभारी की नियुक्ति करेगी। वहीं, 25 मई को भोपाल में प्रदेश की 27 लोकसभा सीटों के काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।

बैठक के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- कांग्रेस प्रदेश में 5 जून से 15 अगस्त तक मंथन कार्यक्रम चलाएगी। इस कार्यक्रम के तहत आगामी नगर निकाय, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी की जाएगी।

चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: जितेंद्र सिंह

प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में जनता ने भाजपा का असली चेहरा देखा। मैं मध्यप्रदेश के साथ आसाम का प्रभारी हूं। दोनों राज्यों के साथ देश में अच्छे परिणाम आएंगे। हमारे कैंडिडेट के साथ मध्यप्रदेश की जनता भी चुनाव लड़ रही थी। अंडर करंट चल रहा है। चौंकाने वाले परिणाम आएंगे।

जनता गद्दारों को सबक सिखाएगी: कमलनाथ

बैठक में शामिल होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा में बीजेपी ने प्रशासन, पैसे और बेईमानी की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन जनता गद्दारों को अच्छा सबक सिखाएगी।’ वहीं, फूल सिंह बरैया ने कहा कि भाजपा ने वोटों की लूट की है। वे ऐसा सोच रहे हैं कि वोटों की धांधली करके जीत जाएंगे।

5 जून से 15 अगस्त तक कांग्रेस मंथन कार्यक्रम चलाएगी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- कांग्रेस प्रदेश में 5 जून से 15 अगस्त तक मंथन कार्यक्रम चलाएगी। इस कार्यक्रम के तहत आगामी समय में होने वाले नगर निकाय, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी करेगी। कांग्रेस के सभी नेता ब्लॉक लेवल पर जाकर बूथ लेवल वर्कर्स से लेकर मंडलम, सेक्टर, ब्लॉक के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। पंच, सरपंच, नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर कांग्रेस को मजबूत करने पर मंथन करेंगे। फिर जिला स्तर पर 3 बैठकें होंगी। बाद में स्टेट लेवल वर्कशॉप होगी।

पटवारी बोले- प्रत्याशियों ने मतगणना को लेकर सवाल खड़े किए हैं

जीतू पटवारी ने कहा- सभी प्रत्याशियों ने मतगणना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं, कई भावनाएं व्यक्त की है। प्रशासन हठधर्मिता कर सकता है। उसको लेकर हम सभी जगह प्रभारी भेजेंगे। मैं मानता हूं भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा है, वह टोटल बेइमानी है।

25 मई को काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग देगी कांग्रेस
4 जून को होने वाली मतगणना के लिए कांग्रेस जिलेवार प्रभारी की नियुक्ति करेगी। इसके बाद 25 मई को भोपाल में मध्य प्रदेश की 27 लोकसभा सीटों के काउंटिंग एजेंट की ट्रेनिंग रखी गई है।

यादवेंद्र यादव बोले- हमने पूरे जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखा
गुना से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन का पूरा सहयोग भाजपा को था। इस तरह का चुनाव हमने अपने पूरे जीवन में नहीं देखा।

सज्जन बोले-इंदौर में बम को परिणाम भोगने पड़ेंगे

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, इंदौर में अक्षय बम को परिणाम भोगना पड़ेंगे। हमारे मालवा में कहावत है कि विष दे दो लेकिन विश्वास मत देना। उन्होंने कांग्रेस का विश्वास तोड़ा है। न्यायपालिका ने संज्ञान लेकर 307 धारा लगाई है। दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार होना पड़ेगा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles