भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुंह से कुछ ऐसी बात निकली, जिस पर विपक्ष को उन्हें घेरने का मौका मिल गया है। क्रिकेट की भाषा में इसे यूं भी कह सकते है कि सीएम ने कांग्रेस को फुलटॉस बॉल डाल दी है।
दरअसल, सीएम दो दिन पहले मंगलवार को बैतूल आए थे। यहां उन्होंने कहा कि बैतूल में गुड़ बहुत अच्छा होता है। ऐसे में गुड़ के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक क्लस्टर बनाना चाहिए। बताओ कौन-कौन गुड़ लगाता है, जिनकी अपनी खेती होती है। सीएम ने उत्साह के साथ कहा- तो ताली बाली बजाओ मैं इसे बनाने की घोषणा करता हूं
सीएम की इस बात पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुख्यमंत्री जी, इसमें आपकी गलती नहीं है। आप कभी खेतों में गए नहीं, किसानों से संवाद किया नहीं, इसलिए स्वाभाविक है कि आपको यह जानकारी नहीं होगी कि गुड़ खेत में नहीं उगता।
इधर, सीएम की बात सुनकर मुलताई में अनिल सोनी नाम का शख्स एसडीएम के पास पहुंच गया और गुड़ के बीज उपलब्ध कराने की मांग कर डाली। उसने बाकायदा इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा।
अब बात निकली तो राजस्थान तक पहुंची। यहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। निशाने पर थे राहुल गांधी। शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल बाबा कभी खेतों में गए हो क्या ? कहते हैं गुड़ कहां लगता है, ये आता कहां से है।
अब कहा जा रहा है कि शिवराज ने भले ही राहुल का नाम लिया, पर निशाने पर तो मोहन यादव ही रहे।
सोशल मीडिया पर चंद्र दुबे नामक यूजर ने तंज भरे अंदाज में लिखा- “भाई ये वीडियो शिवराज सिंह चौहान को देखना चाहिए, जो बिना सिर पैर की बात के दिन भर दूसरों के नाम पर रोते रहते हैं। उनको ये एहसास दिलाना पड़ेगा कि लफ्फाजी करने और दूसरों के नाम रोने से क्या मिलता है। वैसे उसको बीजेपी की अध्यक्ष पद की कुर्सी चाहिए तो ये सब हरकत तो करनी ही पड़ेगी।”
