भोपाल। मध्य प्रदेश के 4 बार मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश मिलते ही भोपाल में डीजीपी ने अतिरिक्त इंतजाम कर दिए हैं. बताया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को ऐसे इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) ने हाल ही में शिवराज के बारे में जानकारी हासिल की है. आईएसआई की दिलचस्पी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इसका इनपुट दिया.
सुरक्षा बढ़ते ही राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं चल निकली हैँ। पहली चर्चा तो ये है कि शिवराज सिंह चौहान की राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली संभावित जिम्मेदारी को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है. राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा तेज है कि शिवराज सिंह चौहान को जल्द ही बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में उनका नाम सबसे आगे है।
एक चर्चा यह भी है कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गेहूं की बोरी लेकर शिवराज के बँगले में घुस गये थे। उसके बाद मंत्री ने स्वयं गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था। इस पत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और राज्य की व्यवस्था पर सवाल भी उठाये गये थे।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री के तौर पर शिवराज जिस तरह से किसानों और आम जनता के बीच चले जाते हैँ, इसमें भी उनकी सुरक्षा को खतरा बताया गया है। इसे लेकर भी चर्चा ख़ूब हो रही है। अब कहा जा रहा है कि पाकिस्तान से इनपुट मिला है।
अध्यक्ष पद की दावेदारी..
जहाँ तक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद कि दावेदारी की बात है तो शिवराज सिंह चौहान का नाम आज भी सूची में है, लेकिन केशव प्रसाद मौर्य का नाम आने के बाद शिवराज की दावेदारी हलकी हो गई है, ऐसा कहा जा रहा है। मौर्य के साथ एक ब्राह्मण के तौर पर सुधांशु त्रिवेदी का नाम भी जोड़ दिया गया है। लेकिन सूत्र दावा कार रहे हैँ कि धर्मेंद्र प्रधान आज भी मोदी और शाह की लिस्ट में पहले नम्बर पर बने हुए हैँ।
