MP : हेमंत खंडेलवाल का सिंगल नामांकन, होंगे बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष,  सीएम मोहन बने प्रस्तावक

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तस्वीर साफ हो चुकी है, बैतूल से बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे. मंगलवार को उन्होंने बीजेपी ऑफिस में अपना नामांकन जमा किया, सीएम मोहन यादव हेमंत खंडेलवाल के प्रस्तावक बने और उनका फॉर्म जमा करवाया. एक ही नामांकन जमा होने से हेमंत खंडेलवाल का निर्विरोध अध्यक्ष बनना साफ है, क्योंकि दूसरा नामांकन नहीं होने से वोटिंग भी नहीं होगी. ऐसे में 2 जुलाई को उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा में विष्णुदत्त शर्मा की जगह लेंगे.

हेमंत खंडेलवाल(Betul Hemant Khandelwal) की राजनीतिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत मानी जाती है। उन्होंने साल 2007 में पहली बार बैतूल से लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। साल 2013 और 2023 में भी हेमंत खंडेलवाल ने विधायक के रूप में जीत हासिल की थी। हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय खंडेलवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं, जिससे संगठन से उनका जुड़ाव काफी पुराना है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles