MP: ‘BJP और संघ के इशारे पर लड़ा था कांग्रेस से चुनाव’, रामकिशोर शुक्ला के इस बयान से फिर मची खलबली
इंदौर। जिले के महू विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामकिशोर शुक्ला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता रामकिशोर ने महू में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह बीजेपी विधायक उषा ठाकुर की सहमति के बाद कांग्रेस में शामिल हुए। साथ ही कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़े क्योंकि उषा दीदी का महू में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ही विरोध कर रहे थे।
शुक्ला ने बताया कि बीजेपी को महू सीट पर संशय था। इसलिए इसे लेकर रणनीति तैयार की गई। जिसके तहत मुझे कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया। कांग्रेस नेता अंतर सिंह दरबार के निर्दलीय चुनाव लड़ने से क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया। इसका फायदा उषा दीदी को मिला और उषा ठाकुर रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत गई।
बीजेपी में शामिल कराने की हुई थी बात
शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुझे बीजेपी में फिर से शामिल कर लिया जाएगा। यह पहले ही बता दिया गया था। इस पर बीजेपी स्थापना दिवस के दिन उषा ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। ठाकुर ने उनको अपने घर पर सदस्यता दिलाई। रामकिशोर शुक्ला ने विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने उनको टिकट दिया। जहां वे बीजेपी के खिलाफ महू में कांग्रेस के लिए चुनाव लड़े थे।