MP: ग्वालियर में महिलाओं को बाल पकडक़र पीटने का आरोप, कांग्रेस विधायक पर एफआईआर

ग्वालियर। ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। आदिवासी महिलाओं का आरोप है कि विधायक ने उन्हें बाल पकडक़र पीटा है। महिलाओं ने सोमवार को एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया से शिकायत की। महिलाएं महाराजपुरा के मऊ पहाड़ी की रहने वाली हैं। विधायक ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि महिलाओं ने उनके पीएसओ की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की, झूमाझटकी भी की।
गांव में बिजली समस्या को लेकर विधायक के पास गए थे
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे 15 से 20 लोग एसपी ऑफिस पहुंचे। इनमें 10 महिलाएं भी थीं। मुन्नी लोधी ने एसपी को बताया, ‘उनके गांव मऊ में करीब 250 घर हैं। यहां बिजली की समस्या है। इससे पहले भी ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर 4 बार विधायक के पास जा चुके हैं। हर बार आश्वासन देकर टरका दिया गया।
मुन्नी देवी ने बताया, सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक बार फिर विधायक साहब सिंह गुर्जर से मिलने करीब 50 लोग पहुंचे। विधायक ने बिना बात सुने अभद्रता से बात की। घर से निकाल दिया। घर के बाहर चर्चा कर रहे थे, तब विधायक आए और बोले- कौन क्या बोल रहा है। इतना कहकर मुझे बाल पकडक़र पटक दिया। मेरी नातिन ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीट दिया। रामकली ने बताया, ‘मुझसे और बेटे के साथ मारपीट की गई। जब थाने जाने की बात कही, तो विधायक ने कहा कि क्या करेंगे एसपी, आईजी। मैं ही एसपी और आईजी हूं।’
पीएसओ की पिस्टल छीनने की कोशिश
विधायक साहब सिंह ने कहा, कुछ महिलाएं आई थीं। मैंने उनके सामने ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए संबंधित असिस्टेंट इंजीनियर से बात की। इस पर असिस्टेंट इंजीनियर ने कहा कि वह प्रस्ताव बनाकर भेजते हैं, लेकिन महिलाएं आज ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगीं। मैंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी बात की। उन्हें पत्र भी लिखा था।
महिलाएं हंगामा कर रही थीं। बाद में मेरे पीएसओ योगेन्द्र से पिस्टल छीनने की कोशिश की। उन्हें समझाकर रवाना कर दिया। महिलाएं थीं इसलिए शिकायत नहीं कराई। बाद में इनके एसपी ऑफिस पहुंचने की सूचना मिली, तब पीएसओ को थाने भेजा और लिखित शिकायत दी।

Exit mobile version