MP : शिवराज के गढ़ से दिग्गी की 5 जनवरी से पदयात्रा, मनरेगा का नाम बदलने पर विरोध

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब मनरेगा (MGNREGA) का नाम बदलने के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे। वे 5 जनवरी से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से पदयात्रा शुरू करेंगे। दिग्गी ने ऐलान किया है कि यह यात्रा सीहोर की किसी ग्राम पंचायत से शुरू होगी।
केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर ‘विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण’ (VB-G-RAM-G) कर दिया है। लोकसभा में इससे जुड़ा बिल भी पास हो चुका है।
गांधीजी का नाम मिटाना चाहती है सरकार
कांग्रेस इस बदलाव का तीखा विरोध कर रही है। पार्टी का आरोप है कि योजना से ‘महात्मा गांधी’ का नाम हटाकर सरकार राष्ट्रपिता का अपमान कर रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार गांधीजी का नाम मिटाने की साजिश कर रही है, जिसके खिलाफ यह आंदोलन किया जाएगा।





