भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आज अचानक त्यागपत्र दे दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद जीतू पटवारी ने इसे नामंजूर कर दिया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस में आज एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का इस्तीफ़ा वाट्सऐप समूहों में चलने लगा. इसमें नायक ने लिखा – कल प्रबंध समीति की बैठक में मैंने यह अत्हान किया था कि पुराने लोगो को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए. मैं स्वेच्छा से अपने पद से स्तीफा देता है. दो बर्ष एक बेहद मेहनती ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा. मेरी अनन्य शुभकामनाएँ.
लेकिन कुछ ही देर में इंडियन नेशनल कांग्रेस के बैनर पर सोशल मीडिया में जीतू पटवारी की तरफ से एक जानकारी आई कि नायक का इस्तीफ़ा अस्वीकार किया जाता है।
पहले नायक का पत्र आते ही चर्चाएं चलने लगी थीं कि आखिर नायक का इस्तीफ़ा क्यों हुआ? एक दो दिन पहले ही एक विडिओ वायरल हुआ, जिसमें मुकेश नायक पूर्व मंत्री दीपक जोशी को लेकर टिप्पणी कर रहे हैँ, बुंदेलखंडी भाषा में. कुछ लोग इस्तीफे के पीछे इसी को कारण बता रहे थे। अचानक पटवारी के पत्र ने माहौल बदल दिया।
