MP congress : मुकेश नायक ने दिया इस्तीफ़ा, पटवारी ने किया नामंजूर

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आज अचानक त्यागपत्र दे दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद जीतू पटवारी ने इसे नामंजूर कर दिया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस में आज एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का इस्तीफ़ा वाट्सऐप समूहों में चलने लगा. इसमें नायक ने लिखा – कल प्रबंध समीति की बैठक में मैंने यह अत्हान किया था कि पुराने लोगो को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए. मैं स्वेच्छा से अपने पद से स्तीफा देता है. दो बर्ष एक बेहद मेहनती ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा. मेरी अनन्य शुभकामनाएँ.

लेकिन कुछ ही देर में इंडियन नेशनल कांग्रेस के बैनर पर सोशल मीडिया में जीतू पटवारी की तरफ से एक जानकारी आई कि नायक का इस्तीफ़ा अस्वीकार किया जाता है।

पहले नायक का पत्र आते ही चर्चाएं चलने लगी थीं कि आखिर नायक का इस्तीफ़ा क्यों हुआ? एक दो दिन पहले ही एक विडिओ वायरल हुआ, जिसमें मुकेश नायक पूर्व मंत्री दीपक जोशी को लेकर टिप्पणी कर रहे हैँ, बुंदेलखंडी भाषा में. कुछ लोग इस्तीफे के पीछे इसी को कारण बता रहे थे। अचानक पटवारी के पत्र ने माहौल बदल दिया।

img 20251227 wa00065503661260280267234
screenshot 20251227 1256178716198537482579949

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles