MP: महुआ को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान, आदिवासियों का अपमान, कांग्रेस ने किया पलटवार
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी द्वारा महुआ चखने को लेकर जो प्रतिक्रिया दी है उससे उन्होंने साफ कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी जनजातीय भाइयों बहनों का कितना अपमान करती है. मुख्यमंत्री ने जनजातीय परिवारों का अपमान किया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश और देश के सामने यह जाहिर कर दिया है कि जनजातीय भाईयों का खान पान मुख्यमंत्री की दृष्टि में हेय है ।
प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश में महुआ फल जनजाति परिवारों की आजीविका और उनके जीवन से जुड़ा हुआ है ।. मध्य प्रदेश सरकार ने महुआ फल की सरकारी खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है । साथ ही महुआ से बनी मदिरा को हेरिटेज मदिरा घोषित कर इसकी नीति बनाई है । इसी हेरिटेज मदिरा को विदेशों में बेचकर जनजातीय परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने की झूठी बातें कर रहे हैं ।
जिस महुआ फल को जनजातीय परिवार अपने खाने में शामिल करते हैं उसे यदि राहुल गांधी ने चख लिया तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को किस प्रकार की पीड़ा हुई । विद्वेश के वशीभूत ही कोई ऐसी बातें कर सकता है ।
दुनिया जानती है कि महुआ प्रकृति का अनूठा उपहार है लेकिन मुख्यमंत्री जी को यह भी नहीं पता ।यदि महुआ फल इतना खराब है तो मुख्यमंत्री जंगलों से महुआ बीनना बंद करवा दे ।