MP : भाजपा संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के घर पहुंचे सिंधिया:अशोकनगर के मढ़ी गांव में माता-पिता से लिया आशीर्वाद

अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार अशोकनगर जिले के मढ़ी गांव का दौरा किया। वे भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के घर पहुंचे। सिंधिया ने हितानंद शर्मा के माता-पिता से आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों ने उनका पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार, जिले के मढ़ी गांव में संगठन मंत्री हितानंद शर्मा का दो-तीन कमरों का छोटा सा मकान है। मकान में सिर्फ कुछ कुर्सियां और पलंग जैसी बुनियादी सुविधाएं हैं। प्रदेश संगठन मंत्री जैसे प्रभावशाली पद पर होने के बावजूद उनके घर में किसी तरह का दिखावा नहीं था।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में अपने कार्यक्रम के दौरान उन्हें याद आया कि प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के माता-पिता यहीं रहते हैं। इसलिए वे अपने कार्यक्रम से समय निकालकर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे।
माता-पिता से आशीर्वाद लिया, बैठकर बातचीत की
घर पहुंचने पर सिंधिया ने बुजुर्ग माता-पिता से आशीर्वाद लिया और कुछ देर वहीं बैठकर बातचीत की। सिंधिया की यह मुलाकात पूरी तरह से सामान्य और आत्मीय रही, जिससे ग्रामीण भी भाव-विभोर हो उठे।