MP: भाजपा विधायक ने टीआई को दी धमकी, कहा -ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि….

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विदिशा लोकसभा के अंतर्गत मंडीदीप में हुई चुनावी सभा में माइक बंद होने पर बवाल हो गया। शिवराज ने भाषण रोक दिया। घड़ी दिखाते हुए पूछा- माइक कैसे बंद कर दिया? अभी दस नहीं बजे हैं, चालू करो। उन्होंने तो केवल कहा, लेकिन मंच पर मौजूद विधायक सुरेंद्र पटवा अपने आप को नहीं रोक पाए। उन्होंने थाना प्रभारी को धमकाते हुए कहा, इधर आ, ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि वापस नहीं आएगा।
मंडीदीप में गुरुवार रात को हुई सभा का वीडियो आज सामने आया है। इसके अनुसार पूर्व सीएम और विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज प्रचार करने मंडीदीप पहुंचे थे। उन्होंने दुर्गा मंदिर से रोड शो किया। इसके बाद वे एक चुनावी सभा को संबोधित करने सतलापुर चौराहे पर पहुंचे। रात के 10 बजते के आसपास माइक बंद हो गया। इस पर विधायक सुरेंद्र पटवा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भडक़ गए। यह देख शिवराज भी कुछ पल असहज दिखाई दिए। हालांकि, इसके बाद माइक पुन: चालू कर दिया गया। शिवराज ने अपना भाषण शुरू कर दिया।
तकनीकी कारणों के चलते हुआ था माइक बंद
रायसेन एसपी विकास कुमार शहवाल का कहना है कि रात 10 बजे के दो या तीन मिनट पहले तकनीकी समस्या के चलते माइक बंद हुआ था, जो कुछ सेकेंड में फिर चालू हो गया। अभी किसी प्रकार कोई शिकायत नहीं आई है।
कांग्रेस ने अशोभनीय और निंदनीय कृत्य बताया
प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- बीजेपी का अहंकार देखो, चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को बदतमीजी करते हुए धमकाया। शिवराज जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य।