MP :भाजपा की जन विरोधी नीतियों से आम जनता को निजात दिलाने कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में आएं : अरुण श्रीवास्तव

मध्य विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुई कार्यकर्ताओं की बैठक
भोपाल । भोपाल संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को विजय बनाने शनिवार दोपहर अरेरा कॉलोनी के 10 नंबर इलाके में मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद विशेष तौर पर उपस्थित थे । इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र के मंडलपम सेक्टर के पदाधिकारी कांग्रेस के पदाधिकारी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ती महंगाई बढ़ता भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से भोपाल क्षेत्र की आम जनता परेशान हो गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता और सक्रियता के साथ चुनावी मैदान में उतरकर स्वयं को अरुण श्रीवास्तव समझकर आम जनता के बीच जाएं और कांग्रेस की योजनाओं की जानकारी देकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए प्रति वर्ष एक लाख रुपए देने की घोषणा की है साथ ही हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की देने का वादा किया है किसानों के लिए कर्ज माफी और मजदूरों के लिए प्रतिदिन ₹400 देने का वादा किया है यह बात सभी मतदाताओं तक पहुंचनी चाहिए सभा को संबोधित करते हुए आरिफ मसूद ने कहा कि मध्य विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रियता के साथ चुनाव मैदान में उतर चुका है अबकी बार कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा को कड़ा जवाब देगी उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए अपने-अपने बूथ पर सक्रिय हो जाए ।

