Sansad में सीएम मोहन यादव के साथ दिखे मंत्री विजय शाह, SIT कल सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी, दिल्ली में यादव की अमित शाह से चर्चा

भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग करने वाली सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह मंगलवार को संसद भवन परिसर में नजर आए। वे सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ दिखे। Cm यादव भोपाल से ही विजय शाह को लेकर दिल्ली गये थे। संभवतः हाई कमान की तरफ से ऐसे निर्देश थे।

दरअसल, मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने संसद भवन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इसी दौरान मंत्री शाह भी वहीं नजर आए।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के बयान की जांच के लिए बनी एसआईटी टीम बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

screenshot 20250812 221919758090309740717150

18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई
बता दें कि मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान पर पिछले महीने 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सार्वजनिक माफी न मांगने पर तल्ख टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से 13 अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने को कहा था। 18 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने शाह से मुख्य सचिव और निगम मण्डलों पर चर्चा की

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुख्य सचिव और निगम मण्डलों पर चर्चा की। प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन इसी माह रिटायर हो रहे हैँ। सीएम इन्हें एक्सटेंशन दिए जाने के पक्ष में नहीं हैँ। उन्होंने डॉक्टर राजेश राजोरा का नाम सीएस के लिए सुझाया है। इधर बताते हैँ कि प्रदेश के निगम मण्डलों में राजनैतिक नियुक्तियों की सूची भी फाइनल हो गई है। अमित शाह ने उस पर यदि आज मुहर लगाई तो कुछ दिनों में नियुक्तियां कर दी जाएंगी।

screenshot 20250812 2218045786406953929160885

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles