MP: कैलाश विजयवर्गीय के घर जुटे मंत्री-सांसद-विधायक और महापौर, राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी

इंदौर। मध्यप्रदेश के एक बड़े नेता ने रविवार को प्रदेश की सियासत गरमा दी। उनके घर बीजेपी के मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर जुटे जिससे राज्य में भारी बारिश के बीच राजनैतिक पारा उछल गया। प्रदेश के वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर पर नेताओं का यह जमावड़ा लगा। उनके इंदौर स्थित निवास पर जहां मंत्रिमंडलीय सहयोगी तुलसी सिलावट पहुंचे वहीं इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी आए थे। कई विधायक भी यहां आए जिससे राजनैतिक कयास लगाए जाने लगे। बाद में मालूम चला कि कैलाश विजयवर्गीय ने सभी नेताओं को अपने घर लंच पर आमंत्रित किया था। उन्होंने भोज के संबंध में ट्वीट भी किया।

इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा घर पर दिए गए सहभोज से प्रदेश की राजनीति सरगर्म हो उठी। बिना किसी कार्यक्रम के मंत्री, विधायक, सांसद और महापौर को विजयवर्गीय के घर पर एक साथ देखना लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गया।

भेंट स्वरूप आरएसएस की पुस्तकें भी दीं
पता चला कि केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी संगठन के निर्देश पर यह लंच पार्टी दी है। उन्होंने न केवल पार्टी के सभी नेताओं के साथ भोजन किया बल्कि उन्हें भेंट स्वरूप आरएसएस की पुस्तकें भी दीं।

इंदौर में अपने निवास पर आयोजित सहभोज के संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-
अपनों का साथ और अपनत्व की मिठास !!!
आज इंदौर स्थित निज निवास पर भारतीय जनता पार्टी परिवार के सदस्य स्नेहिल मिलन एवं भोज पर पधारे। इस विशेष अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू से अधिक पारिवारिक ऊर्जा, संवाद की सरिता और मिल बैठने की वह सहज आत्मीयता रही, जो सिर्फ अपनेपन से ही उपजती है

screenshot 20250727 1656387370102460913937811

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles