Mahakal: जुबिन नौटियाल पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, भस्म आरती में लिया हिस्सा

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन लगा रहता है. यहां की भस्म आरती की चर्चा पुरे भारत में है. आए दिन यहां पर सेलिब्रिटियों का जमावड़ा लगा रहता है. आज बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल मंदिर पहुंचे. 

नंदी हॉल से किए दर्शन, गाए भजन

जुबिन ने भस्म आरती के दौरान नंदी हॉल से विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और भजन गुगुनाते रहे. दर्शन करने के बाद जुबिन नौटियाल ने कहा, ‘ उनके (महाकाल के) दर्शन करते ही सब भूल जाता हूं.’ . सोमवार को ही यहां फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. वहीं चार दिन पहले प्रसिद्ध फिल्म एक्टर आशुतोष राणा भी भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे थे।

महाकाल के दर्शन करने रोज आ रहे सिलेब्रिटी

बता दें कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब महाकाल मंदिर उज्जैन में दर्शन करने कोई सिलेब्रिटी न पहुंचा हो. हर दिन कोई न कोई वीआईपी या स्टार भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहा है. कुछ दिनों पहले यहां क्रिकेटर केएल राहुल और उमेश यादव ने बाबा महाकाल का आशीर्वद लिया, वहीं इससे गदर-2 में विलन का किरदार निभाने वाले मनीष वाधवा, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सिंगर शहनाज अख्तर, एक्टर गोविंदा, हेमा मालिनी, सिमरन कौर, करण सिंह ग्रोवर, मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी, एक्टर अंशुमन खुराना, कॉमेडियन भारती ने भी बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. कुछ महीने पहले यहां सुनील शेट्टी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी भगवान महाकाल की शरण में आ चुके हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles