Loksabha Election: राहुल ने एमपी में किया दावा, 400 पार छोड़िए, बीजेपी 150 सीटें नहीं जीतेंगे

भोपाल ।7 मई को लोकसभा चुनाव की तीसरे फेज में वोटिंग होनी है. राहुल गांधी ने अपना फोकस चौथे चरण के चुनाव पर झोंक दिया है. संविधान की लाल किताब दिखाकर रतलाम लोकसभा सीट के जोबट में राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया, बोले- 400 पार छोड़िए, बीजेपी 150 सीटें नहीं जीतेंगे, हम इन्हें आदिवासियों का हक नहीं छीनने देंगे। खरगोन में राहुल ने कहा- BJP के नेता ने एक आदिवासी युवा पर पेशाब कर उसका वीडियो बनाया और पूरे हिंदुस्तान में दिखाया।सभा को पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया

राहुल गांधी ने कहा- मीडिया वाले अंबानी जी के यहां की शादी दिखा देंगे, बॉलीवुड की खबरें चला देंगे. लेकिन आदिवासी समाज के साथ हो रहे अत्याचारों की बात नहीं करेंगे. क्योंकि मीडिया और देश की 200 बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में कोई भी दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग का नहीं है।

मोदी ने अरबपतियों को पैसा दिया, हम गरीबों आदिवासियों को पैसा देंगे

राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को पैसा दिया, उनका कर्ज माफ किया. इसलिए .. हमने मन बना लिया है कि अगर वे अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं तो हम गरीब सामान्य वर्ग, दलितों, आदिवासियों को पैसा दे सकते हैं. नरेंद्र मोदी ने चंद लोगों को अरबपति बनाया है, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं. हम हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए देंगे, किसानों को MSP मिलेगी और उनका कर्ज माफ होगा.

आदिवासी बहुल लोकसभा सीट रतलाम के जोबट पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- आज देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों, अस्पतालों, स्कूलों को चलाने में आदिवासी वर्ग के लोग दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि देश में आपकी भागीदारी नहीं है. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना कराएंगे, जिससे देश में आपकी भागीदारी तय हो सके.

राहुल  बोले- जो भी आदिवासियों को हिंदुस्तान में मिला है, पिछड़ों और गरीबों को मिला, आपके जल, जमीन और जंगल का आदिवासियों का हक, इस संविधान ने दिया है. नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि ये हक आपसे छीन लिया जाए. लेकिन हम इसे बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles