LokSabha Election:जीतू पटवारी ने BJP पर लगाए आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव न लड़ने के लिए भाजपा ने दिया था आफर
विदिशा । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए तरह–तरह के हथकंडे अपना रही है। भाजपा की ओर से विदिशा–रायसेन संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा को चुनाव नहीं लड़ने के लिए आफर दिया गया था। पटवारी रायसेन के एक निजी गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। वे कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा के नामांकन पत्र जमा कराने के लिए पहुंचे थे।
जीतू ने कहा कि भाजपा के नेता नैतिकता की बड़ी-बड़ी बाते करते है, लेकिन चुनाव जीतने के लिए ओछी हरकत कर रहे है। अभी कुछ दिन पहले उनके पास कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु का फोन आया था। उन्होंने बताया कि भाजपा के कुछ नेता बहुत बड़ा आफर लेकर आए थे और कह रहे थे कि आप चुनाव छोड़ो, कुछ काम ही मत करो। आप जो बोलेंगे, वह काम हो जाएगा।
पटवारी ने कहा कि ये लोकतंत्र और मर्यादित राजनीति नहीं है। शिवराज जी भला इंसान बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस तरह की हरकतें उनकी कौन सी छवि बताती है। पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें दुख होता है, जब यहां मंच पर बैठने वाले नेताओं को वहां खड़ा रहना पड़ता है। पटवारी ने फिर दोहराया कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए है, अब वे उनके कार्यकाल में दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकते।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विदिशा से पांच बार सांसद और 18 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, बावजूद इसके विदिशा संसदीय क्षेत्र में विकास नहीं हुआ। उन्हें क्षेत्र की जनता को अपने 32 वर्ष के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए।