Loksabha Election: पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भोपाल के भाजपा प्रत्याशी को  नंबर-एक का डरपोक कहा

भोपाल । शिवराज सरकार में मंत्री रहे पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पर जमकर बरस रहे हैं।
शनिवार रात राजधानी भोपाल में हुई एक सभा में उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा प्रत्याशी पर खतरनाक टिप्पणी की। दीपक ने भाजपा प्रत्याशी के लिए कहा, ‘वो हमारे पूर्व मुख्यमंत्री जी के यहां सोने का सामान सर्राफा से लाने और देने का काम करता है। वो गेटर लगा टायर है।’

भोपाल के तुलसी नगर में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दीपक जोशी ने कहा, भाजपा का जो प्रत्याशी है, मेरा तो जाना-पहचाना है। डरपोक नंबर एक…. दो बार भोपाल उत्तर से चुनाव हारा है। जो गेटर लगा हुआ टायर है वो चल नहीं सकता।

दीपक जोशी ने आगे कहा- वो हमारे पूर्व मुख्यमंत्री जी के यहां सोने का सामान सर्राफा से लाने और देने का काम करता है। क्या ऐसा व्यक्ति भोपाल का सांसद होना चाहिए? अरुण श्रीवास्तव एक जाने-पहचाने व्यक्ति हैं। मैं इनको बचपन से जानता हूं। इस चुनाव में बदलाव की बयार है। चार सौ पार तो नहीं हो रहे। 190 सीटों में 400 पार नहीं हो रही, गाड़ी अटक गई। इसके बाद प्रधानमंत्री की भाषा भी बदल गई है।

Exit mobile version