ललिता यादव बोलीं-कांग्रेसियों को बीजेपी में एडजस्ट होना पड़ेगा, करेंगे नहीं..

भोपाल। चुनाव के पहले कांग्रेस के कई सीनियर लीडर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता और नेता अपने फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं।

पूर्व मंत्री ललिता यादव ने बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेसियों को लेकर बयान दिया है। सीएम हाउस में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचीं पूर्व मंत्री ललिता यादव से जब पूछा गया कि इतने सारे कांग्रेसियों को बीजेपी में कैसे एडजस्ट करेंगे? इसके जवाब में ललिता ने कहा- एडजस्ट होना पड़ेगा उनको, करेंगे नहीं।

इधर, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा- कांग्रेस के लोग शामिल हो रहे हैं। उनकी दशा पकी बेरी की तरह हो रही है। जब बेरी पकती है तो बेर टपकते हैं। पके बेरों की तरह टपक-टपक के आ रहे हैं।

img 20240329 1507346247783686918801138

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles