ललिता यादव बोलीं-कांग्रेसियों को बीजेपी में एडजस्ट होना पड़ेगा, करेंगे नहीं..

भोपाल। चुनाव के पहले कांग्रेस के कई सीनियर लीडर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेसियों के बीजेपी में शामिल होने से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता और नेता अपने फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं।
पूर्व मंत्री ललिता यादव ने बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेसियों को लेकर बयान दिया है। सीएम हाउस में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचीं पूर्व मंत्री ललिता यादव से जब पूछा गया कि इतने सारे कांग्रेसियों को बीजेपी में कैसे एडजस्ट करेंगे? इसके जवाब में ललिता ने कहा- एडजस्ट होना पड़ेगा उनको, करेंगे नहीं।
इधर, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा- कांग्रेस के लोग शामिल हो रहे हैं। उनकी दशा पकी बेरी की तरह हो रही है। जब बेरी पकती है तो बेर टपकते हैं। पके बेरों की तरह टपक-टपक के आ रहे हैं।
