कुणाल चौधरी ने कहा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा फर्जी भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने कहा है कि बीजेपी ने ज्वाइनिंग टोली के नाम पर फर्जी भर्ती बोर्ड बनाया है, जिसमे व्यापम की तर्ज पर फर्जी भर्ती की जा रही है।
चौधरी ने एक चर्चा के दौरान कहा कि नरोत्तम मिश्रा की पार्टी में हालत बहुत खराब है।उन्हें बीजेपी के फर्जी बोर्ड का मुखिया बना दिया गया है। बीजेपी के भर्ती बोर्ड ने छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर, सीधी नगर पालिका अध्यक्ष तक को फर्जी तरीके से बीजेपी का सदस्य बना लिया। बाद में ये लोग वापस आ गए। यही नहीं ऐसे कई कांग्रेसी हैं, जिन्हें फर्जी तरीके से सदस्य बनाया। इनकी आदत व्यापम के फर्जीवाड़े की पड़ी है।