MP : करप्शन और कमीशन पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से समय माँगा जीतू पटवारी ने

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से दावोस दौरे और मुख्य सचिव अनुराग जैन की विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उनके बयान क़ो लेकर मुलाक़ात का समय माँगा है।

पटवारी ने इस सम्बन्ध में सीएम क़ो पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि दावोस से आपकी स्वदेश वापसी पर बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि आपने मध्य प्रदेश के लिए निवेश, रोजगार एवं औद्योगिक विस्तार को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, वे धरातल पर ठोस परिणामों के साथ पूरे होंगे।

मप्र की जनता के पैसों से हुए सरकारी दौरों का परिणाम आंकड़ों और क्रियान्वयन के माध्यम से सामने आना चाहिए, ताकि जनता का भरोसा मजबूत हो और निवेशकों में भी पारदर्शिता का संदेश जाए!
इसी बीच मध्य प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र से जुड़ी एक अत्यंत गंभीर खबर भी सामने आई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा कहा गया कि *“मध्य प्रदेश में कोई भी कलेक्टर बिना पैसे लिए काम नहीं करते!”*
यह कथन “भ्रष्टाचार की शिकायत” के साथ, राज्य के प्रशासनिक ढांचे में भ्रष्टाचार के संस्थागत प्रवेश का पुख्ता प्रमाण है! यदि कलेक्टर ही पैसे लेकर काम करेंगे, तो आम नागरिक की शिकायत, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, अनुमतियां, भुगतान, ठेके, राहत कार्य, सबकुछ ‘लेन-देन” की व्यवस्था में फंस जाएगा!
मैं यह पत्र केवल आलोचना के उद्देश्य से नहीं लिख रहा हूं! मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की व्यवस्था बेहतर हो, जनता को न्याय मिले और प्रशासन में पारदर्शिता स्थापित हो!
इसीलिए आपसे आग्रह है कि आप मुझे भेंट हेतु समय प्रदान करें, ताकि करप्शन और कमीशन की महामारी रोकने के लिए मैं अपने सुझाव साझा कर सकूं!
आपके सकारात्मक उत्तर एवं भेंट हेतु समय की प्रतीक्षा रहेगी।

img 20260124 wa0055883094216804584601

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles