BJP के पूर्व विधायक ने अभिनेत्री संग रचाई शादी, कहा- उर्मिला मेरी धर्मपत्नी…

सहारनपुर। लंबे समय से विवादों में रहे उत्तराखंड से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच चला आ रहा मतभेद खत्म हो गया है. ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने सार्वजनिक रूप से उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है.
जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर एक साथ मीडिया के सामने आए. इस दौरान उर्मिला नववधू के परिधान में दिखाई दीं और दोनों के चेहरों पर सुकून और संतोष की झलक देखने को मिली.

पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि यह सच्चे प्यार की जीत है. मैं उर्मिला से पहले ही कहता रहा हूं कि वह इस मामले को मीडिया में न लाएं, क्योंकि मेरी कुछ मजबूरियां थीं. लेकिन अब मैंने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है और इसकी सार्वजनिक घोषणा भी कर रहा हूं.
राठौर ने कहा कि 23 मई को उर्मिला के घर पर हुए हमले की जांच हो रही है और यह किसी साजिश का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे, लेकिन अब सारा विवाद समाप्त हो चुका है. मैंने अपनी पहली पत्नी और परिवारजनों को भी इस निर्णय के बारे में समझा लिया है. अब कोई विवाद नहीं है.

सुरेश राठौर ने कहा कि अब हम दोनों मिलकर अपने सामाजिक, राजनीतिक और वैवाहिक जीवन को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे. मेरा प्रयास रहेगा कि अब कोई भी विवाद न हो और मेरी छवि को फिर से संवारा जा सके.

Exit mobile version