Digvijay Singh का आरोप, बाबा रामदेव ने अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए धर्म और नफरत का सहारा लिया, थाना टीटी नगर में दी शिकायत

भोपाल। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने योगगुरु बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा रामदेव ने अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए धर्म और नफरत का सहारा लिया है, जिससे देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है। भोपाल में पत्रकार वार्ता के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस धर्म का इस्तेमाल कर समाज में नफरत फैला रहे हैं और रामदेव जैसे लोग उनके इस एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बाबा रामदेव को व्यापारी बताते हुए कहा कि वो धर्म, स्वदेशी और राष्ट्रवाद के नाम पर नफरत फैलाकर अपने प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं। उन्होंने आज थाना टीटी नगर पहुँच कर रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शरबत जिहाद के इस्तेमाल पर आपत्ति, एफआईआर कराएंगे
दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव द्वारा एक्स पर डाले गए एक वीडियो का ज़िक्र किया, जिसमें रामदेव ने शरबत जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रामदेव ने रूह अफज़ा शरबत को मुसलमानों से जोड़ते हुए कहा कि उससे मिलने वाले पैसे से मस्जिदें और मदरसे बनते हैं जबकि पतंजलि का शरबत पीने से गुरुकुल और आचार्यकुलम बनते हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा, यह बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि देश के संविधान और कानून के खिलाफ भी है। यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है और समाज में नफरत फैलाने वाला है।
उन्होंने बताया कि यह बयान भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196 (1)(क), 299 और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है। इसको लेकर वे बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव ने पहले भी कोरोना वैक्सीन को लेकर झूठे दावे किए थे, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी।

क्या मुस्लिम कंपनियों का कोई भी प्रोडक्ट जिहाद कहलाएगा
हमदर्द कंपनी का नाम लिए बिना रामदेव ने जिस शरबत ब्रांड का ज़िक्र किया, उसको लेकर दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि वह कंपनी दशकों से देश में आयुर्वेदिक और यूनानी उत्पाद बना रही है और उसका मालिक मुस्लिम होने के कारण रामदेव उस पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मुस्लिम कंपनियों का कोई भी प्रोडक्ट जिहाद कहलाएगा?
दिग्विजय सिंह ने सरकार से मांग की कि बाबा रामदेव पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे नफरत फैलाने वाले बयानों का संसद से लेकर सड़क तक विरोध करेगी।

img 20250415 wa00271856954298966566532
img 20250415 wa00268903459081115213132

मोदी पर गोडसे की विचारधारा वाला होने का आरोप

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया  कि नरेंद्र मोदी नाथूराम गोडसे की विचारधारा के हैं, वह गांधीजी की विचारधारा के कतई नहीं हैं। बीजेपी के लोग गांधीजी और गांधीजी की विचारधारा के खिलाफ हैं। दिग्विजय सिंह ने भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे द्वारा चामुंडा माता मंदिर के पुजारी के साथ की गई मारपीट को लेकर कहा कि कांग्रेस के विरोध और प्रदर्शन के चलते विधायक के बेटे पर एफआईआर हुई है, गिरफ्तारी अभी भी नहीं हुई है। आज भी उन्हें प्रोटेक्ट किया जा रहा है। भाजपा और भाजपा के लोगों से संबंधित लोगों को अहंकार हो गया है कि हम कुछ भी करें, पुलिस हम पर कुछ नहीं करेगी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles