MP: रावत को मंत्री बनाने पर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस:कहा- मतदान से पहले शाह को मंत्री बनाने का दिया संदेश, सीएम पर केस दर्ज हो

भोपाल। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सीएम मोहन यादव की शिकायत की है। पार्टी नेताओं ने कहा है कि सीएम ने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले रामनिवास रावत को मंत्री बनाया, फिर अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इससे उन्होंने अमरवाड़ा से बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह को मंत्री बनाने का संदेश दिया है।

कांग्रेस का आरोप है कि यह मतदाताओं को लुभाने की कोशिश है। ऐसे में सीएम मोहन यादव के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज की जानी चाहिए।

मामले में पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा, ‘कांग्रेस के पास शिकायत करने के अलावा कुछ नहीं बचा है। वह अस्तित्व के लिए जूझ रही है।’
बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के तहत अमरवाड़ा में बुधवार 10 जुलाई को मतदान होगा। नतीजा 13 जुलाई को आएगा।

कांग्रेस ने कहा- सीएम के विरुद्ध FIR दर्ज करे चुनाव आयोग

कांग्रेस ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से शिकायत में कहा- मंत्रिमंडल के विस्तार से 10 जुलाई को होने वाले अमरवाड़ा उपचुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। सीएम यादव अमरवाड़ा पहुंचे और जनता को यह संदेश देने की कोशिश की कि शाह को जीतने पर मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। यह गंभीर मामला है।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी, चुनाव आयोग कार्य जेपी धनोपिया ने आचार संहिता उल्लंघन की बात कहते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग आयोग से की है।

Exit mobile version