Congress : राहुल गांधी ने ली नए कांग्रेस जिला अध्यक्षों की क्लास:दिल्ली में AICC मुख्यालय में प्रशिक्षण

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त 71 जिला अध्यक्षों की दिल्ली में खास ट्रेनिंग हुई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नए दफ्तर में हुई इस वर्कशॉप को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संबोधित किया। राहुल गांधी ने कैडर मैनेजमेंट विषय पर नए जिला अध्यक्षों को टिप्स दिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नए जिला अध्यक्षों को पार्टी को मजबूत करने की सीख दी। वहीं संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी मार्गदर्शन दिया। वर्कशॉप में जिला अध्यक्षों को तीन महीने के भीतर जिले और ब्लॉक स्तर पर टीम बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
कांग्रेस मुख्यालय में बैठक, बाहर विरोध प्रदर्शन
16 अगस्त को मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी 71 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा हुई थी। कई जिलों में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन अब दिल्ली तक पहुंच गया है। रविवार एक तरफ जहां कांग्रेस मुख्यालय में नए जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग चलती रही, वहीं दूसरी ओर बाहर विरोध होता रहा।
इधर, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी हुआ। इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े की नियुक्ति को लेकर देपालपुर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर विरोध किया और विपिन वानखेड़े को हटाने की मांग की। कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को हटाया जाए और उनकी जगह किसी स्थानीय नेता को मौका मिले। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप कि दूसरे जिले के नेता को इंदौर में अध्यक्ष बनाया गया है।
जिला अध्यक्षों को मिला 3 महीने का टाइम
कार्यशाला में पूर्व आईएएस अफसर और कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट से जुडे़ शशिकांत सेंथिल ने एक प्रजेंटेशन के जरिए संगठन सृजन अभियान का रोडमैप समझाया। सेंथिल ने जिला अध्यक्षों को बताया कि इस अभियान में जिस तरह से एक लंबी पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से जिला अध्यक्षों का चयन हुआ है, उसी प्रकार से जिले-ब्लॉक की टीम बनानी है। तीन महीनों में जिला अध्यक्षों को जिले की कार्यकारिणी और ब्लॉक, मंडलम सेक्टर तक की टीम बनानी होगी।
जिलाध्यक्षों ने समझा कांग्रेस के नया हेडक्वार्टर का सिस्टम
शनिवार को दिल्ली में 9ए, कोटला रोड स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नए हेडक्वार्टर में एमपी के सभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष पहुंचे। यहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ सभी जिलाध्यक्षों ने AICC ऑफिस का भ्रमण कर पूरी कार्यपद्धति समझी। इसके बाद मप्र कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों को हरीश चौधरी ने डिनर दिया।





