MP: मंत्री के जन्मदिन समारोह में कलेक्टर- एसपी ने खाया केक, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह पंवार का जन्मदिन राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया. लेकिन इस निजी आयोजन में जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

कार्यक्रम के दौरान  मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास |मंत्री ने सार्वजनिक रूप से केक काटा और सबसे पहले कलेक्टर को केक खिलाया, फिर एसपी को भी अपने हाथों से केक दिया। कलेक्टर और एसपी ने भी मंत्री को केक खिलाकर बधाई दी. पूरा दृश्य कैमरे में कैद हुआ और अब यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं.

विपक्षी नेताओं और सामाजिक संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों का किसी राजनेता के निजी कार्यक्रम में इस तरह मंच पर मौजूद रहना और व्यक्तिगत तौर पर भाग लेना मर्यादाओं का उल्लंघन है.

सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जब प्रशासन के शीर्ष अधिकारी इस तरह से सत्तारूढ़ दल के नेताओं के व्यक्तिगत आयोजनों में सम्मिलित होते हैं, तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार कितना निष्पक्ष रह पाता होगा?
जनता के टैक्स से वेतन पाने वाले अधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वे राजनीतिक दलों से दूरी बनाकर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं. ऐसे आयोजनों में उनकी भागीदारी प्रशासन की साख को प्रभावित कर सकती है.कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. लेकिन प्रशासनिक मौजूदगी ने इस आयोजन की राजनीतिक चर्चा को हवा दे दी है.

Exit mobile version